गर्मी में बच्चों को सूती कपड़े पहनाए तथा कपड़े हल्के रंग के पहनाए। डार्क कलर विशेषकर काले रंग के कपड़े बिल्कुल ना पहनाए। कपड़े संतुलित ढंग से पहनाए कपड़े न तो बहुत ढीले हो और न ही बहुत कसे हुए हो।
गर्मियों में बच्चों की मालिश किस तेल से करना चाहिए?
गर्मी में बच्चों की मालिश करने के लिए सबसे अच्छा तेल नारियल का है। नारियल का वर्जिन ऑयल सबसे अच्छा है गर्मियों में बच्चों की मालिश करने के लिए लेकिन अगर वर्जिन ऑयल नहीं हैं तो नॉर्मल नारियल के तेल से भी मालिश कर सकते हैं।
नोट: प्रत्येक बच्चे की त्वचा अलग अलग होती है इसलिए कोई भी तेल उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले ।