गर्मियों में जितना संभव हो सके तो दिन में डायपर ना पहनाए क्योंकि इसने बच्चे की त्वचा में जलन और रैशेज होने का खतरा बढ़ जाता है।
हां, बच्चों को गर्मियों में डायपर पहना सकते है। लेकिन यह ध्यान देना महत्वपूर्ण है कि डायपर को 3से 4 घंटे में बदलते रहे ताकि उनकी त्वचा को जल्दी से सूखने का अवसर मिले और उन्हें राहत मिले।
अगर संभव हो तो दिन मे डायपर ना पहनाए।
रात मे बस डायपर पहनाए ताकि बच्चे को गीलापन ना हों और आराम से सो सके।
लेकिन अगर आपके पास समय कम है या आप जॉब में हैं तो दिन में भी डायपर पहना सकते हैं बस डायपर को समय समय पर बदलते रहे।