👉रेशम का कीड़ा अपनी मादा की पहचान उसकी गंध से कई किलोमीटर दूर से ही कर लेता है।
👉रात में जागने वाले जानवर हर चीज को केवल काला और सफेद ही देखते हैं।
👉 प्रकृति में आक्सीजन का प्रमुख स्रोत हरे पौधे हैं।
👉 प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में हरे पौधो द्वारा बाहर निकलने वाली गैस आक्सीजन है।
👉 उल्लू काफी हद तक अपनी गर्दन को पीछे तक घुमा सकता है।
👉 केंचुआ त्वचा द्वारा श्वसन करता है।
👉पक्षियों की आंखे स्थिर रहती हैं।
👉 बाज, गिद्ध, चील की नजर मनुष्य से चार गुना ज्यादा होती हैं ये अपने शिकार को दूर से ही देख लेते हैं।
👉 मैना अपनी गर्दन को झटके से पीछे करती हैं।