गर्मी से हो गए हैं परेशान तो राहत पाने के लिए जाए इन जगहों पर घूमने , मिलेगी राहत

इन दिनो भारत में गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ गया है। भारत के कई प्रदेशों में तापमान 45°c se 48°c तक है।दिल्ली में तापमान 48°c से 50°c तक पहुंच गया है । लोग गर्मी के डर से घर से बाहर निकलने से घबराते हैं । बच्चों की गर्मियों की छुट्टी भी घर में बैठे बैठे ही बीत रही हैं इस भयानक गर्मी के कारण।लोग या तो घर में रहना चाहते हैं या बच्चों के साथ किसी हिल स्टेशन में गर्मी की छुट्टियों का लुफ्त उठाना चाहते है। हिल स्टेशन के अलावा और कहीं जाने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।
भारत में लोग गर्मी से परेशान हैं लोगों का हाल बहाल है।
इस भयानक गर्मी से परेशान होकर लोग ऐसी जगह पर घूमने जाना चाहते हैं जहां गर्मी से थोड़ा राहत मिले तथा सुकून से घूम सके। आइए हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जहां गर्मी नाममात्र की भी नहीं हैं। आप आराम से अपने परिवार के साथ गर्मी की छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं।

हिमांचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में कई हिल स्टेशन हैं जो पर्यटन के लिए लोकप्रिय हैं। यहाँ कुछ प्रमुख हिल स्टेशन हैं:
शिमला
मनाली
धरमशाला
कसौली
धनौल्टी
खज़ियारा
कुफरी
कासोल
कुल्लू
पालमपुर
हिमांचल प्रदेश की इन जगहों पर आप अपने परिवार के साथ अपनी छुट्टियां मना सकते हैं और इस भयानक गर्मी से कुछ समय के लिए राहत पा सकते हैं।
और कुछ लोकप्रिय हिल स्टेशन नाम:
पहाड़गंज
लेह
अल्मोड़ा
पालंपुर
शिलांग
नाहन
ऊटी
दार्जिलिंग
सिक्किम
गंगटोक
रानीखेत
पहलगाम
गुलमर्ग
मसूरी
नैनीताल
माउंट आबू
सोनमर्ग
स्पीति वैली
मुन्नार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *