बच्चों के स्कूल खुलने वाले हैं और बच्चे जाना चाहते है मां बाप के साथ घूमने । समय कम होने के कारण नहीं जा पा घुमने तो आइए बताते हैं आपको ऐसी जगहों के बारे जिन्हें आप कम समय में घूम सकते हैं और बच्चो को खुश कर सकते हैं। अगर आप रहते हैं दिल्ली के आस पास तो आपके लिए ये ट्रिप बहुत आसान होगी और आप कम समय इन जगहों पर घूम सकते हैं।
छुट्टियों पर घूमने की ख्वाइश हर बच्चे की होती हैं हर बच्चा चाहता है कि वो अपने परिवार के साथ अपनी छुट्टियां मनाए लेकिन काम के चलते नहीं जा पटे है। जून का महीना चल रहा है और छुट्टियां खत्म होने वाली हैं तो इस वीकेंड घूम के आईए दिल्ली के आस पास की इन जगहों को जिन्हें आप 2 से 3 दिन में आसानी से घूम सकते हैं।
1. ऋषिकेश : ऋषिकेश भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो गंगा नदी के किनारे बसा है। यहाँ पर ध्यान और योग का अभ्यास किया जाता है और बहुत से आश्रम और ध्यान केंद्र हैं। यह भी पर्वतीय पर्यटन का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जिसमें ट्रेकिंग, राफ्टिंग और अन्य प्रकृति से जुड़ी गतिविधियाँ शामिल हैं।
2. औली: औली उत्तराखंड के चमोली जिले के अंतर्गत आता हैं यह बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। जो समूद्र तल से 3, 000 मीटर की उंचाई पर स्थित हैं। यह बद्रीनाथ के रास्ते पर पड़ता हैं और जोशीमठ से 12किलोमीटर की दूरी पर हैं। यहां एशिया की सबसे लम्बी केबल कार है जिसकी लंबाई 4 किलोमीटर है। इस केबल कार में बैठकर टूरिस्ट औली के प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेते है। टूरिस्ट यहां ठंडी और गर्मी दोनों ही मौसम में आते हैं । गर्मियों में टूरिस्ट यहां ट्रैकिंग के लिए आते हैं जोशीमठ से औली का ट्रैकिंग काफी जदा लोकप्रिय है । देवदार और चीड़ के वृक्ष, सेव के बाग औली की सुंदरता को और बढ़ा देते हैं।
अत्यधिक प्राकृतिक खूबसूरती के कारण औली को मिनी स्वीटजरलैंड कहा जाता है।
3. नैनीताल: नैनीताल उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के अंतर्गत आता हैं और यह बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह शांतिपूर्ण वातावरण और खूबसूरत नजारों के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां प्राकृतिक दृश्यों के साथ साथ धार्मिक स्थल भी हैं। यहां वोटिंग का आनंद लेने के साथ साथ कई एक्टिविटी भी के सकते हैं जैसे की जिप लाइन, बंजी जंपिंग, गो कार्टिंग, बुल राइड, फन शूटर, और बच्चो के लिए बंजी जंपिंग, किड्स ट्रेन जैसी मजेदार एक्टिविटी यहां पर होती हैं।
नैनीताल में घूमने के लिए बहुत सारे स्थान है जैसे की नैनी झील,नैना देवी मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरिता ताल, स्नो व्यू प्वाइंट और टिफिन टॉप हैं। नैनीताल परिवार के साथ घूमने के लिए बहुत अच्छा स्थान हैं।
4. कसौली: यह चंडीगढ़ से शिमला के रास्ते पर पड़ता हैं,कसौली हिमांचल प्रदेश में स्थित छोटा सा हिल स्टेशन है यहा टूरिस्ट शांतिपूर्ण वातावरण में वीकेंड मनाने के लिए आते है ।इसे आप 1 दिन में घूम सकते हैं, कसौली में घूमने लायक स्थान निम्नलिखित हैं _ माल रोड, पुराना चर्च, सनसेट प्वाइंट , मंकी प्वाइंट, श्री बाबा बालकनाथ मंदिर आदि हैं। अगर आप शांतिपूर्ण तरीके से वीकेंड मनाना चाहते हैं तो कसौली सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं।
5. रानीखेत: रानीखेत उत्तराखंड राज्य में स्थित खूबसूरत नजारों वाला पहाड़ी स्थान हैं। यहां प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेने के साथ साथ आप प्रकृति के काफी क्लोज हो सकते अर्थात प्रकृति से सीधा सम्बन्ध बन जाता है। शहरी चकाचौंध से दूर शांतिपूर्ण वातावरण में और सस्ते बजट में घूम सकते हैं। अगर दिल्ली से रानीखेत के लिए रोडट्रिप करते हैं तो रास्ते में नैनीताल भी घूम सकते हैं ।इसके अलावा जिम कार्बेट में जंगल सफारी का भी मजा ले सकते हैं। रानीखेत में घूमने के लिए कई मंदिर है जैसे की झूलादेवी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, आदि हैं । इसके अलावा यहा प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेंने के लिए टूरिस्ट आते है।