जाने बरसात के मौसम में बच्चों का ख्याल कैसे रखें और बच्चों को बीमार होने से कैसे बचाएं

मई जून की गर्मी के बाद बरसात हर किसी को भाती हैं चारों तरफ हरियाली छा जाती हैं और वातावरण से गर्मी चली जाती हैं।इसलिए हर कोई बरसात को पसंद करता है। लेकिन बरसात में ठंडक के साथ साथ कई प्रकार की बीमारियो का घर होता हैं।वैसे तो छोटे बच्चों का खास ख्याल रखना हर मौसम में जरुरी होता हैं लेकिन बरसात के मौसम में और ज्यादा खास ख्याल रखने की जरूरत होती हैं क्योंकि बच्चों की इम्यूनिटी बड़ो की इम्यूनिटी से कम होती हैं और बच्चे जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए एक्स्ट्रा केयर करना जरुरी होता हैं ताकि बच्चे बीमारियों से दूर रहे और स्वास्थ्य रहे। बच्चो को स्वास्थ्य रखने से बच्चों का ब्रेन उचित तरीके से विकसित होगा । बच्चों का ब्रेन 2 साल तक ही विकसित होता हैं इसलिए 2 साल तक बच्चों का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि बच्चे का उचित विकास हो सके और बच्चा हर एक्टिविटी टाइम में कर सकें। बरसात के मौसम साफ सफाई का भी खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि गंदगी से बच्चे को डायरिया होने का डर रहता हैं।
आइए जानते हैं बच्चों को बरसात के मौसम में कौन कौन सी बिमारियां हैं जो हो सकती हैं :
डायरिया
निमोनिया
डेंगू
फंगल इंफेक्शन
डायरिया: ये बीमारी अक्सर गंदगी के कारण बच्चों को हो जाती हैं और ये दस्त का ही एक रूप है।इसमें बच्चे सामान्य से ज्यादा पतला मल त्याग करता हैं। बदलते मौसम के कारण ये बीमारी अक्सर बच्चों को हो जाती हैं।इसलिए बरसात में साफ सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए।
निमोनिया: बदलते मौसम के कारण बच्चों में बीमारी का खतरा और बढ़ जाता हैं। अक्सर बच्चे बरसात के मौसम में निमोनिया का शिकार हो जाते हैं निमोनिया के कारण बच्चे लगातार खांसते रहते हैं और सास लेने में भी तकलीफ होती हैं कई बार सास लेने में भी आवाज आती हैं।
डेंगू: अक्सर बरसात मौसम में मच्छर बहुत आते हैं क्योंकि बारिश का पानी कोने में जमा हो जाता हैं और उसमे मच्छर पैदा हो जाते हैं। और डेंगू का खतरा बढ़ जाता हैं इसलिए बच्चों को मच्छरदानी में ही सुलाए ताकि मच्छर न काट सके।
फंगल इन्फेक्शन: फंगल इन्फेक्शन का खतरा छोटे बच्चों को भी होता हैं इसमें बच्चो की स्किन पर लाल दाने आ जाते हैं । इसमें पीठ ,कमर,और छाती प्रभावित होती हैं। इसमें बच्चों की स्किन में खुजली होती हैं।इसलिए बरसात के मौसम में बच्चों के स्किन की एक्स्ट्रा केयर करनी होती हैं और साफ सफाई का खास ख्याल रखना पड़ता हैं।
खास टिप्स जिन्हे फॉलो करके बरसात में बच्चों को बीमारी से बचाया जा सके:
बरसात के मौसम में फैलने वाली बीमारी की वजह 75% गंदगी होती हैं इसलिए इस मौसम में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि बच्चे बीमार ना पड़ें। बच्चो का खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि बदलते मौसम में बच्चे जल्दी बीमार पड़ते हैं ।अगर बच्चा 6 महीने से छोटा है तो बहुत जादा केयर करनी पड़ती हैं।

  1. साफ सफाई: बरसात के मौसम में साफ सफाई का खास ख्याल रखना पड़ता हैं । बच्चे को बेडशीट डेली चेंज करनी चाहिए जिस कमरे में बच्चा रहता हैं वहा प्रतिदिन झाड़ू पोंछा करना चाहिए और बच्चे की बॉटल को गर्म पानी में डालकर धुलना चाहिए क्योंकि बरसात के मौसम में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता हैं।
    डायपर: बरसात के मौसम में बच्चों का डायपर 3 घंटे में चेंज कर देना चाहिए क्योंकि इस मौसम में बच्चे शुशु ज्यादा करते हैं। अगर बच्चा अधिक देर तक गीले डायपर में रहेगा तो स्किन में इन्फेक्शन या रैशेज हो सकते हैं।
    संतुलित भोजन: बच्चे के भोजन में सभी पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए। ध्यान रखें की बच्चे को जो भी भोजन हम करवा रहे हैं उनमें वें सभी पोषक तत्व हों जिनकी बच्चे के विकास में जरूरत हैं। बच्चे को पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम, आयरन, विटामिन आदि देना चाहिए। बच्चो को मौसमी फल और ड्राई फ्रूट्स ( काजू,बादाम, अखरोट,मखाना) को पीसकर खिलाना चाहिए क्योंकि ये सब बच्चे के ब्रेन के विकास के लिए बहुत लाभदायक होता हैं।
    नोट: ये जानकारी सामान्य तथ्यों पर आधारित हैं और कुछ भी फॉलो करने से पहले अपने डाक्टर की सलाह जरूर लें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *