2024 में महिलाएं किस दिन रखेगी करवा चौथ व्रत , आज हम जानेंगे व्रत के बारे में वा इस दिन बनने वाले व्यंजन के बारे में ।
सुहागन महिलाओ द्वारा यह व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता हैं। इस दिन महिलाए निर्जला व्रत रखती हैं । और रात में चंद्रमा निकलने पर चांद को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करती हैं। इस दिन पारण में विषेश व्यंजन बनाए जाते हैं। इस साल करवा चौथ व्रत अक्टूबर में होगा। महिलाए इस दिन का बेसब्री से इंतजार करती हैं । इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की इस साल यह व्रत किस तारीख को हैं ,इसका महत्व और पारण के लिए बनने वाले विशेष व्यंजन की विधि:
कब है साल 2024 में करवा चौथ व्रत:
साल 2024 में करवा चौथ व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा। करवा चौथ व्रत कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि होता हैं।
चतुर्थी तिथि का प्रारंभ: 20 अक्टूबर को सुबह 6:46 में चतुर्थी तिथि लग जायेगी।
चतुर्थी तिथि का अंत: चतुर्थी तिथि का समापन 21 अक्टूबर को 4:16 मिनट तक रहेगी।
करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त:
करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त 5:46 pm से 7:02 pm तक हैं।
चंद्रोदय का समय: करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय शाम 7:54 पर हैं। इसके बाद आप चंद्रमा की पूजा और अर्घ्य देकर व्रत का पारण कर सकते हैं।
करवा चौथ व्रत की पूजा में उपयोगी चीजें :
चौकी,चौथ माता का फोटो,अक्षत,रोली, सिन्दूर, करवा,पूजा थाली, चलनी, फूल, मिठाई, फल, चौथ माता का 16 श्रृंगार और वस्त्र,लाल चुनरी,
करवा चौथ व्रत में बनने वाले खास व्यंजन:
इस दिन महिलाए खास पकवान बनाकर व्रत का पारण करती हैं। अपने क्षेत्र के व्यंजन बनाती हैं । जैसे खीर, सेवाईया, कढ़ी, पूरी, कचौड़ी, गुलाबजामुन, पुलाव, छोले , पनीर आदि।