आज के समय में लड्डू गोपाल जी काफी लोकप्रिय हैं । हर कोई लड्डू गोपाल जी की सेवा पूरे दिल से करते हैं। लेकिन कुछ चीजों से अंजान होने के कारण लोग सर्दियों में लड्डू गोपाल जी को खुश नहीं कर पाते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे लड्डू गोपाल जी का खास ख्याल रखें।
नहलाना:- लड्डू गोपाल जी को सर्दियों में गर्म पानी से ही नहलाना चाहिए . नहलाने के तुरंत बाद सूखे कपड़े से पानी सूखा कर कपड़े पहना देना चाहिए .
गर्म कपड़े पहनाना:- ठंड के मौसम में लड्डू गोपाल जी की स्वेटर पहनाना चाहिए ताकि लड्डू को ठंड से बचने में मदद मिले.
भोग लगाना:- ठंड के दौरान लडडू को हल्का गुन गुना भोग लगाना चाहिए .
जैसे बच्चे को सर्दियों में सुरक्षित रखने के लिए केयर करना पड़ता हैं उसी प्रकार लड्डू गोपाल जी की भी केयर करनी चाहिए।
लड्डू गोपाल जी की तुलना छोटे बच्चे से की जाती है इसलिए लड्डू गोपाल जी की सेवा छोटे बच्चे की तरह करनी चाहिए।
नोट:- यह जानकारी सामान्य तथ्यों पर आधारित है ।