जाने सर्दियों में कैसे रखें बच्चों को सुरक्षित 

ठंड का मौसम शुरू हो गया है .हल्की फुल्की ठंडी अक्टूबर -नवंबर से शुरू हो जाती हैं लेकिन कड़ाके की ठंड दिसम्बर और जनवरी माह में पड़ती हैं। 

ठंड के मौसम में बच्चों को सुरक्षित रखना बहुत बड़ा काम होता हैं। क्यूंकि ठंडी में बच्चों को सर्दी होने का डर रहता हैं। इसके अलावा निमोनिया और ठंडी भी लग सकती हैं 

 आइए आपको बताते है कुछ खास तरीके जिनसे बच्चों को सर्दी लगने से बचाया जा सके -:

बच्चों को गरम चीजें देना:अगर आपका बच्चा  6 महीने से बड़ा है तो बच्चों को खाने में गर्म चीजें देना चाहिए जैसे कि खजूर, बादाम और अखरोट । इसके अलावा जब भी पानी पिलाए तो गुनगुना पानी ही पिलाए।

लहसुन वाला सरसों तेल:-   सरसों तेल  लहसुन, हींग, मेथी दाना और अजवायन डालकर पका ले। फिर गुनगुने तेल से मसाज करें।

डायपर का रखें ध्यान:- बच्चों के डायपर का ध्यान रखें  कि डायपर का ज्यादा गीला न हो पाए।

नोट:- यह जानकारी सामान्य तथ्यों पर आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *