क्रिसमस हॉलिडे आने वाली हैं, और हर बच्चा फैमिली ट्रिप में जाना चाहता हैं। स्कूल से टाइम मिलता है तो बच्चे भी घूम ना चाहते हैं । क्रिसमस हॉलिडे एंजॉय करने के लिए हिल स्टेशन घूमना सबसे अच्छा रहता हैं।
क्रिसमस हॉलिडे फैमिली टाइम को एन्जॉय करने के लिए ये सबसे अच्छा समय है। बच्चे भी घूमने के शौकीन होते हैं तो इससे अच्छा समय नहीं मिलेगा।
आइए जानते हैं कुछ जगहों के बारे में जहां क्रिसमस की छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं:-
1. नैनीताल:– क्रिसमस छुट्टियां एन्जॉय करने के लिए नैनीताल उत्तराखंड में स्थित बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन हैं . यहां वादियों का आनंद लेने के साथ साथ झील का भी आनंद लें सकते।
आइए जानते हैं नैनीताल के पास स्थित जगहों के बारे में – मुक्तेश्वर महादेव मंदिर ,भीमताल ,नीम करोली बाबा, अल्मोड़ा ,सात ताल,
2. : मसूरी:- यह भी उत्तराखंड में स्थित हिल स्टेशन हैं। मसूरी की पहाड़ों की रानी भी कहा जाता हैं। यहां पहाड़ों के साथ साथ वाटर फॉल का भी आनंद ले सकते हैं। अगर मसूरी घूमने का प्लान बनाते हैं तो इसके साथ हरिद्वार और ऋषिकेश भी घूम सकते हैं।
3. मनाली:– दिसंबर में मनाली भी घूमने के लिए बेस्ट प्लेस है यहां बर्फबारी का भी आनंद ले सकते हैं। यहां हड़ींबा देवी टेंपल, वशिष्ठ टेंपल, शिलांग वैली आदि टूरिस्ट प्लेस है।
4.: माउंट आबू :-माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन हैं। माउंट आबू में भी झील और पहाड़ों का आनंद लिया जाता हैं।यह स्थित सनसेट प्वाइंट से सनसेट का नजारा काफी खूबसूरत लगता हैं ।
5.रानीखेत:- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिए रानीखेत एक्सप्लोर करना भी बेस्ट ऑप्शन हैं। यहां के खूबसूरत नजरे दिल जीतने वाले होते हैं। मनाली: हिमालय का सम्मोहन, प्राकृतिक सौंदर्य की अनोखी यात्रा”जाने मनाली घूमने का खर्च और यात्रा की योजना
नोट:-यह जानकारी सामान्य तथ्यों पर आधारित है ।