Baby care:मां बाप बनना हर पेरेंट्स के लिए सौभाग्य की बात होती हैं । बच्चे की केयर को लेकर न्यू पेरेंट्स काफी सजग और चिंतित रहते हैं । वे बच्चे की देखभाल में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं।
वैसे तो हर महीने में बच्चे की देखभाल (baby care)जरूरी होती हैं ।लेकिन ठंड के मौसम में एस्ट्रा केयर करनी पड़ती हैं अगर आपके बच्चे की पहली ठंडी है, तो आइए आपको बताते हैं कुछ खास तरीके ,जिनसे बच्चों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी :-
सांस की समस्याओं से बचाव: सर्दी में बच्चों को सर्दी-जुकाम या कफ की समस्या हो सकती है। अगर बच्चे को खांसी, जुकाम या बुखार हो, तो डॉक्टर से संपर्क करें। सर्दी से बचाने के लिए बच्चे को ढककर रखें, और हलके गर्म कपड़े पहनाएं।
नमी से बचाव: सर्दी के मौसम में हवा में नमी कम होती है, जिससे बच्चे की त्वचा सूखी हो सकती है। इसके लिए बच्चों की त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉइश्चराइज़र का उपयोग करें।
गुनगुने तेल की मालिश:– सरसों के तेल में लहसुन,, हींग मेथी और अजवायन डालकर पका ले फिर गुनगुने तेल से बच्चे की मसाज करें।
ठंडी चीजों से दूर रखे:-बच्चे को सर्दियों में ठंडी चीजों से दूर रखें। नहलाने में भी गर्म पानी का ही उपयोग करें।
गर्म कपड़े पहना कर रखें:– बच्चों को गर्म कपड़े पहना कर रखें।ज्यादा मोटे कपड़े ना पहनाए। बल्कि अंदर इनर पहनाए और ऊपर से स्वेटर पहनाए।
कमरे का तापमान नॉर्मल रखें:-कमरे का तापमान सामान्य रखने के लिए हीटर का उपयोग करें।Baby care in winter
नोट:- यह जानकारी सामान्य तथ्यों पर आधारित है ।