नामकरण एवम बरहों संस्कार
।।श्री गणेशाय नम:।।
“वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटी समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।”
ईश्वर की असीम अनुकम्पा से एवम् माता पिता के आशीर्वाद से मेरे सुपुत्र चि. आशीष द्विवेदी -सौ. कंचन द्विवेदी को प्रथम पुत्री रत्न आ द्विवेदी की प्राप्ति के शुभ अवसर नामकरण एवम बारहों संस्कार कार्यक्रम रखा गया है। अत: इस कार्यक्रम में पधारकर शिशु को आशीर्वाद प्रदान कर अनुग्रहित करें।
नामकरण एवम बारहों संस्कार :सुबह 8 बजे
बुधवार,26 फरवरी 2025
प्रीतिभोज दोपहर 12 बजे
स्थान: अखाड़ा मंदिर के सामने रामनगर वार्ड क्रमांक 3 मैहर (मध्य प्रदेश)
स्वागताकाक्षी विनीत
अंकित, जया,गोलू, किरण श्री सुरेश द्विवेदी श्रीमती सुधा द्विवेदी
नामकरण एवम बरहों संस्कार Learnbloom.com Learnblooms.com