सजना संवरना हर महिला को अच्छा लगता हैं और श्रृंगार उसकी सुन्दरता में चार चांद लगा देते हैं।शादी शुदा महिलाओं की जिंदगी में 16 श्रृंगार का बहुत महत्व है। कोई भी त्योहार हो , व्रत हो या फैमिली फंक्शन हो श्रृंगार किए बिना शुरू ही नहीं होता हैं। वैसे भी महिलाएं सजने संवरने के अवसर की तलाश में रहती हैं, वे सजने के एक अवसर को भी इगोर नहीं करती हैं। कुछ व्रत ऐसे भी हैं जिनमे 16 श्रृंगार का बहुत बड़ा महत्व है जैसे की हरितालिका तीज , करवा चौथ आदि। इन व्रतों में 16 श्रृंगार करने की और देवी मां को अर्पित करने की भी परंपरा है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वो कौन सी चीजें हैं जिन्हें 16 श्रृंगार मे शामिल किया जा सकता कि :
16 शृंगार की लिस्ट
चुनरी
Pसिंदूर
महावर
बिंदी
बिछिया
पायल
नेलपॉलिश
इत्र
मेंहदी
चूड़ी
काजल
क्रीम
पाउडर
तेल
गजरा
नथ
मंगलसूत्र
हार
मांगटीका
झुमका
बाजूबंद
कमरबंद
कंघी
शीशा आदि।