Maghi Purnima :कब है माघी पूर्णिमा ,माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान व दान का क्या हैं महत्व

Highlight – माघी पूर्णिमा पर पवित्र नदी में स्नान का विशेष महत्व है।खासकर प्रयागराज में स्थित संगम में। इस दिन गंगा स्नान व दान पुण्य का विशेष महत्व है।

Maghi Purnima: हिन्दू पंचांग में माघी पूर्णिमा तिथि बहुत महत्वपूर्ण है। हिंदुओं के लिए यह तिथि बहुत महत्वपूर्ण है।

साल 2025 में यह त्योहार 12 फरवरी को मनाया जाएगा

इस दिन लोग पवित्र नदी में स्नान करते हैं। विशेषकर तीर्थराज प्रयागराज में संगम में स्नान का बहुत महत्व है।

इस साल माघी पूर्णिमा महाकुंभ में पड़ रही है इसलिए इसका विशेष महत्व है।

Maghi Purnima:माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान का महत्व– हिंदू धर्म में माघी पूर्णिया का विशेष महत्व होता हैं। यह तिथि माघ महीने की आखिरी तिथि होती हैं । माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती हैं। 2025 की माघी पूर्णिमा महाकुंभ में पड़ रही हैं इसलिए इस साल माघी पूर्णिमा में संगम स्नान का बहुत महत्व है।

माघी पूर्णिमा पर क्या करें? माघी पूर्णिमा पर घी का दीपक जलाना चाहिए  खासकर घर के दरवाजे पर।  दीपक जलाने  से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती हैं। इस दिन दान पुण्य करना चाहिए।

नोट:यह जानकारी सामान्य लोक रीतियों पर आधारित हैं।Learnbloom.comLearnblooms.com